पुलिस ने पकड़ा पटाखों का जखीरा, 3 गिरफ्तार

10/20/2017 1:27:01 PM

नरवाना(गुलशन चावला): सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनसीआर में पटाखों के बेचने अौर बजाने पर बैन लगाया हुआ था। जिसके बाद भी लोग पटाखे बेचने का कारोबर धड़ल्ले से कर रहे थे। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उन्होंने नरवाना के पंजाबी चौक और अग्रसैन चौक पर छापे मारकर लाखों रुपए के बंब, पटाखों सहित 3 लोगों को काबू किया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों रुपएबताई जा रही है जो पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के पटाखे कोे बचने के आदेश पर कार्रवाई करते हुए शहर में पूरी तरह से पटाखों के प्रति चौकसी बरती गई। जिसके चलते मुखबिर के आधार पर शहर में तीन जगह छापा मारकर लगभग 345 किलो पटाखों को जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास किसी प्रकार का परमिट नहीं था। पुलिस इन तीनों के खिलाफ धारा 188 भा द स व 9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब इनको कोर्ट में पेश कर जांच की जाएगी कि इस गिरोह का सरगना कौन है जो इनको माल सप्लाई करता है।