अपराधियों के हौसले बुलन्द, मनी ट्रांसफर और वकील से मांगी फिरौती, 4 आरोपी गिरफ्तार

6/24/2021 12:05:49 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़) : झज्जर मेंं अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलन्द हो गए है। झज्जर में जहां मनी ट्रांसफर करने वाले एक दुकानदार से फोन पर रंगदारी मांगी गई है वहीं वकील को डाक के जरिए उसके घर के पते पर एक पत्र भेजा गया है,जिसमें पत्र के जरिए दस लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है। मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाहीं करते हुए जहां पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है।

वहीं वकील से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। जानकारी अनुसार झज्जर के सिलानी गेट क्षेत्र में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक दुकानदार के यहां दो माह पूर्व भी हथियारों के बल पर दो लाख रूपए लूट लिए थे। उसी दुकानदार को गत दिवस शाम के समय पांच हजार की  रंगदारी देने का फोन आया। बाद में जब पुलिस में मामला पहुंचा तो पुलिस मामले में त्वरित कार्यवाहीं करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। उधर दूसरे मामला झज्जर के गांव हसनपुर का है। यहां पर एक वकील के घर डाक से एक पत्र आया है। पत्र में दस लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई है। पत्र में साफ शब्दों में लिखा है कि वकील अपनी स्कूटी पर ही यह रकम लेकर आए और उन्हें सौंप दे। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पीडि़त द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले का खुलासा करने के लिए अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। डीएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कही है।
 

Content Writer

Isha