फर्जी डिग्रियां तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलवाने का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी

7/30/2021 8:11:50 AM

हांसी (संदीप सैनी) : फर्जी डिग्रियां तैयार कर नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

बता दें कि जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में जांच की जा रही है। आरोप है कि ढाणा कलां निवासी सुरेश कुमार से सिंचाई विभाग में सहायक इंजीनियर लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये लिए थे। सुरेश कुमार के 12वीं व बीटेक की फर्जी डिग्री बनाने का काम जयंत ने किया था। पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ निवासी जयंत को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नवीन को पुलिस टीम पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। आरोपित युवक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि न्यायालय से मिले 1 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित युवक से गहनता से पूछताछ की जाएगी व लैपटॉप कंप्यूटर जिससे फर्जी डिग्री तैयार की थी वह बरामद करने की कोशिश की जाएगी ।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana