युवती की फोटो अश्लील पेज पर अपलोड करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:16 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: युवती की फोटो अश्लील पेज पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। धरा गया आरोपी रोशन कुमार निवासी नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट से युवती का फोटो उठाया था। इस संबंध में युवती ने ई-मेल के जरिए पुलिस को शिकायत भेजी थी।
साइबर थाने में दर्ज शिकायत में शाहाबाद की रहने वाली युवती ने बताया कि किसी ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो लेकर उसे अश्लील पेज पर डाल दिया था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। मामला संज्ञान में आने के बाद उसे इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदलना पड़ा। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए साइबर टीम ने आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।