हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

6/13/2022 9:39:36 AM

कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी.) के सदस्यों के साथ मिलकर इंस्पैक्टर दलबीर सिंह द्वारा 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनकी पहचान प्रवीन निवासी ढाणा खुर्द जिला हिसार व सुखविंद्र निवासी उरलाना जिला पानीपत के रूप में हुई। 

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सी.आई.ए.-1 द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 100 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी प्रवीन ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी अनिल व मनोहर दोनों निवासी ढाणी खुशहाल जिला भिवानी के माध्यम से हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर प्राप्त किया था। दूसरे आरोपी सुखविंद्र ने कबूल किया उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रदीप निवासी ढाणी खुशहाल के माध्यम से पेपर प्राप्त किया था। गहन पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana