हरियाणा पुलिस भर्ती मामले में आरोपी गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दिलवाता था परीक्षा

3/25/2022 8:54:17 AM

कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती फर्जीवाड़े के मामले में एक अन्य आरोपी को स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट कैथल पुलिस ने काबू किया है। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया है। 

एस.पी. मकसूद अहमद ने बताया कि स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी इंस्पैक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार की टीम ने हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा में असल उम्मीदवार के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले आरोपी अलिपुरा जिला जींद निवासी प्रवेश कुमार (30) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ दौरान कबूल किया कि उसने प्रवीण निवासी अलीपुरा के माध्यम से संजय निवासी छात्तर से साठ-गांठ कर 2 असल उम्मीदवारों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड़ तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा चुका है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana