हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, पैसों के लालच में किया था बुजुर्ग व्यक्ति पर हथौड़े से वार

4/16/2021 4:29:52 PM

पलवल (दिनेश) : पलवल जिले में पैसों के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति की हथौड़े से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग हथौड़ा, नकदी, मृतक का मोबाइल फोन व कमरे की चाबी को बरामद कर लिया है।

डीएसपी हैड क्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि थाना इंचार्ज जंगशेर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 3 अप्रैल को गांव हरफली में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी बल्लभगढ़ के बस स्टैंड़ पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें एएसआई राजेश, सिपाही विजय, रविंद्र, साहिल व सरकारी गाड़ी चालक ईएचसी जसपाल को शामिल कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुलायम सिंह अहीरवार निवासी कितपुरा जिला छतरपुर (एमपी) बताया। आरोपी ने बताया कि वह जिला समस्तीपुर (बिहार) के गांव बयनहा निवासी राधेश्याम द्वारा गांव हरफली में जमीन खरीदकर बनाए जा रहे मकान पर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। राधेश्याम का ससुर श्यामानंद झा निवासी गांव खोईर जिला मधुबनी (बिहार) मकान की देखरेख के लिए वहीं पर रहता था। श्यामानंद के पास मकान की सामग्री व मजदूरों को देने के लिए रुपये थे। श्यामानंद के पास रुपयों को देखकर आरोपी मुलायम सिंह के मन में लालच आ गया और उसने 3 अप्रैल को श्यामानंद झा को अकेला देखकर उसके सिर में हथौडे से हमला कर दिया औऱ 40 हजार रुपए ले गया। 

हत्या के बाद मृतक श्यामानंद झा के शव को बाथरुम में बंद कर बाहर से मकान का ताला लगाकर वह मौके से फरार हो गया। मृतक श्यामानंद झा के पुत्र पवन झा की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से बकाया रुपयों की बरामदगी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana