‘झोटा’ गैंग के ललित उर्फ मरिंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, हथियारों सहित 2 गिरफ्तार

9/7/2017 1:38:11 PM

रेवाड़ी(पवन कुमार वर्मा): सी.आई.ए. पुलिस ने कपड़ा व्यापारी के ब्लाइंड मर्डर के केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मर्डर में शामिल 2 बदमाशों को सी.आई.ए. ने बीती रात को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश झोटा गैंग के सदस्य ललित उर्फ मरिंडा हत्याकांड में भी शामिल थे। गत रात को सी.आई.ए. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर के प्रजापति चौक के पास रेड मार कर इन 2 बदमाशों बलभद्र सराय रेवाड़ी निवासी मन्नू व बास सिताब राय निवासी प्रवीण नाई को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 1 बाइक, 1 पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सी.आई.ए. प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि बाईपास के नजदीक 2 युवक अवैध हथियार सहित घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही ए.एस.आई. इन्द्रजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर रेड की गई और दोनों को दबोच लिया गया। दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 20 अगस्त की रात को तेजपुरा में ‘झोटा’ गैंग के ललित उर्फ  मरिंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रभारी सतेंद्र सिंह ने कहा कि पूछताछ पर उन्होंने बताया कि ‘झोटा’ गैंग से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। करीब डेढ़ महीने पहले ‘झोटा’ उर्फ राजकुमार ने उनके साथी दिनेश उर्फ  बंसती का ट्रॉमा सैंटर के पास से अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश के कारण वे 20 अगस्त को झोटा को मारने की नीयत से आए थे लेकिन झोटा बच गया और उसके साथी ललित की गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों ही बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट व डकैती सहित संगीन वारदातों मे संलिप्त रहे हैं।