पकड़ में आया आरोपी बोला, 5 मिनट ओर ना आती पुलिस तो उखाड़कर ATM ले जाते हम

4/26/2022 7:45:40 PM

रेवाड़ी(मोहित) : पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर किसी एटीएम की लूट की वारदात को होने से बचा लिया। मामला ब्रास मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से जुड़ा है। जहां रात को लूटेरों ने एटीएम को निशाना बनाया था। लेकिन तभी वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी की आवाज उन्हें सुनाई दी और वो भाग खड़े हुए। जिससे लूटरों की लूट की ये वारदात सफल नहीं हो पाई।

अब मामले में पुलिस ने आरोपियों के इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वारदात से पहले उन्होंने एटीएम की रेकी की थी जिसमें पाया कि ब्रास मार्केट स्थित र्बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम पर कोई गार्ड नहीं है। इसके बाद उन्होंने आसपास देखकर सबसे पहले अक्षय नाम का युवक नकाब लगाकर उतरा और एटीएम के सीसीटीवी कैमरों, सायरन की केबल काटकर अंदर मशीन को काटने का प्रयास शुरू कर दिया।

इसी दौरान पुलिस का सायरन सुनने के बाद वह सभी वहां से सामान सहित निकल लिए थे। आरोपियों ने बताया कि यदि पुलिस 5-10 मिनट नहीं आती तो जब तक वह अपना काम कर चुके होते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai