दादरी में पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, भाई-भाभी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश करने के मामले में ढाणी फोगाट निवासी आरोपी पति को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने भाई व भाभी के साथ मिलकर वारदाता को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि बीते 17 मार्च को दादरी सदर थाना में सुचना मिली थी कि माफी पत्नी भुपेन्द्र बर्न केस में रोहतक पीजीआई में भर्ती है। सुचना मिलने पर पुलिस पीजीआई रोहतक पहुंची और ड्युटी मजिस्ट्रेट मोनिका जांगड़ा की मौजूदगी में पीड़िता माफी के ब्यान दर्ज किए। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि होली वाले दिन उसके पति भुपेन्द्र, जेठ रविन्द्र और जेठानी सोनिया ने दहेज ना देने पर उसे जला दिया। 

सोते हुए दिया वारदात को अंजाम

उसने बताया कि वह सोई हुई थी। तब उसके जेठ ने उसके हाथ पकड़कर उसे दबा लिया और उसके पति व उसकी जेठानी ने उसके पैरों पर आग लगा दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शिकायतकर्ता के पति भुपेन्द्र निवासी ढाणी फौगाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static