सूरजभान हत्याकांड मामले में 2 दिन बाद आरोपी काबू, आपसी कहासुनी के बाद दी थी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:01 PM (IST)

नरवाना (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है जहां नरवाना में दो दिन पहले हुई हत्या मामले में सीआईए की टीम ने आरोपी राहुल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर भागता फिर रहा था, लेकिन सीआईए की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल ने सूरजभान की आपसी कहासुनी के बाद रॉड से चोटें मारकर हत्या की थी। सूरजभान की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तलाश के लिए सीआईए प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की। आरोपी हत्या करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपता फिर रहा था। सीआईए टीम को सूचना मिली कि आरोपी राहुल अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। टीम तुरन्त बताई जगह पर पहुंची। जब आरोपी नरवाना में आया तो सीआईए टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static