भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी काबू, अब तक 105 गिरफ्तार

7/27/2022 8:24:42 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : पुलिस उपायुक्त पंचकुला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के निर्दशानुसार एएसआई सतीश कुमार द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक मलिक पुत्र राजकुमार मलिक वासी उमरा हांसी हिसार उम्र 25 साल के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला ने  पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 03 पंचकूला में ताऊ देवी लाल में पुलिस की भर्ती हेतु शारिरिक परिक्षा चल रही है जो परिक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिन्होनें पुछताछ में बताया कि उन्होनें लिखित परिक्षा किसी दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें थाना सेक्टर 05 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।

एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त उम्मीदवार को कल दिनांक 26 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी से पुछताछ करनें उपरान्त पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया। एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 105 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

Content Writer

Manisha rana