सिंघु बॉर्डर पर युवक की टांग तोड़े जाने के मामले के आरोपी निहंग को मिली जमानत

10/23/2021 4:25:09 PM

सोनीपत( पवन राठी): मुर्गा सप्लाई करने वाले शख्स के साथ मारपीट करने वाले निहंग सरदार नवीन को आज कोर्ट ने 30 हज़ार के मुचलके पर जमानत दे दी, जिसके पुलिस ने नवीन को रिहा कर दिया। बता दें सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक मुर्गा सप्लाई करने वाला शख्स मनोज  के साथ एक निहंग सरदार नवीन ने मारपीट कर दी थी।  जत्थेबंदियों ने नवीन पर आरएसएस और सरकार का आदमी होने का आरोप भी लगाया था।

आज नवीन को कोर्ट में सोनीपत पुलिस द्वारा पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने उसे 30 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट से बाहर आने के बाद नवीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की और ना ही उसने किसी से पैसे लिए उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha