रेवाड़ी में 5 करोड़ की लूट का आरोपी गिरफ्तार, 6 माह पहले दिया गया था वारदात को अंजाम

10/28/2022 1:13:17 PM

रोहतक : रेवाडी़ जिले में छह माह पहले हुई करोड़ों रुपए की लूट में वाछिंत बदमाश को रोहतक एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बदमाश पर एक लाख का इनाम भी रखा था।जानकारी के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव चिड़ावद थाना टोंकखुर्द का रहने वाला है। एसटीएफ ने आरोपी को रेवाड़ी की धारूहेड़ा की सीआईए पुलिस को सौंपा है।
 

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल के कंटेनर चालक को अगवा कर पांच करोड़ के मोबाइल फोन लूटे गए थे। दीपक ने अपने सात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल की टीम ने गुरुवार रात को दीपक को मध्यप्रदेश के टोंक कलां से काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ 2017 व 2020 में तीन मामले दर्ज किए गए थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana