नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी काबू, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

1/30/2022 12:15:17 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर की इकोनॉमिक्स सेल की टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ऐंठते थे। फर्कपुर क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 2019 में मदन और वरुण नाम के दो व्यक्ति उसे मिले थे जिन्होंने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड में नौकरी लगवाने के एवज में 4 लाख 85 ठग लिए थे और मदन ने एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का एक फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर भेज दिया था।

बता दें कि मदन के खिलाफ इससे पहले अंबाला में भी नौकरी दिलवाने के एवज में पैसे लेने का मामला दर्ज है। मदन मूल रूप में कुराली का रहने वाला है लेकिन अपने इस गलत धंधे को चलाने के लिए उसने लोगों को कई अपने एडरेस बताए हुए थे। जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि मदन इससे पहले अंबाला और चंडीगढ़ में भी ऐसे धोखाधड़ी में संलिप्त बताया जा रहा है और अंबाला से पहले नारायणगढ़ पुलिस ने मदन को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इन दोनों शातिर ठगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana