विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी काबू, 17 लाख रुपए बरामद

5/21/2021 2:48:44 PM

कुरुक्षेत्र : अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में धर्मेश निवासी गुजरात को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 17 लाख रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि 19 मई 2021 को विशांत ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह उसके छोटे भाई को विदेश भेजना चाहता था। अप्रैल 2021 में विदेश भेजने के एक एजेंट धर्मेश से फोन पर बात कि तो उसने बताया कि वह उसके भाई को विदेश भेज देगा। इस पर उसने एजेन्ट को 17 लाख रुपए दे दिए। लेकिन बाद में काम न होने पर उसे उस पर शक हुआ और इसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में दी। 19 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ढिगों के मार्ग निर्देश में पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 17 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया। जांच जारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana