शादी के नाम पर 62 हजार रुपए ऐंठने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

10/7/2021 10:35:51 AM

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : गांव बचीनी के एक बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने शादी के नाम पर 62 हजार रुपए ऐंठने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बुजुर्ग ने बताया कि उसके बेटे की शिादी के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई। बुजुर्ग ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने एवं उसका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है।

गांव बचीनी निवासी हीरानंद ने पुलिस में शिकायत देकर बताया था कि गांव के ही दो लोगों तथा एक उनकी सहयोगी युवती ने उसके साथ धोखाधड़ी की। इन्होंने उसके लडक़े की शादी करवाने के नाम पर पैसे ऐंठे हैं। यह लोग एक युवती को उनके पास लाए और कहा कि इसके मां-बाप नहीं हैं और इसकी शादी वह हीरानंद के बेटे से करवा देंगे। शादी मंदिर में करवाने की बात कही और उसके नाम पर इन लोगों ने पैसे ऐंठ लिए। वहीं युवती उनके घर से दो मोबाइल भी ले उड़ी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर वह आरोपियों का ही साथ दे रही है। यह आरोप हीरानंद ने लगाते हुए कहा कि पुलिस उसे ही भला-बुरा कहकर कार्रवाई नहीं कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana