धोखाधड़ी कर रूपये ऐंठने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में किया ये खुलासा

7/22/2022 7:24:27 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी अपराध शाखा ने ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जिला मेवात के नूंह निवासी साकिर के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी साकिर को दो दिन के रिमांड पर लिया है तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ जारी है।

इंचार्ज सुमित कुमार ने बताया कि बवानीखेड़ा निवासी सोनू ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि ओएलएक्स पर गाड़ी खरीदने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई थी। जिसने खुद को आर्मी में जैसलमेर में उच्च अधिकारी बताया था। गाड़ी बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से फोन पर अलग-अलग कर कुल 67 हजार 950 रुपए ट्रांसफर करवाए गए थे। रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपियों के द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया गया था। शिकायतकर्ता के साथ ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

सुमित कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सिपाही प्रदीप ने एक आरोपी को करनाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में आरोपी साकिर ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसके गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। वहीं धोखाधड़ी से प्राप्त हुए पैसे आरोपी साकिर के खाते में डलवाए जाते थे। आरोपी साकिर को धोखाधड़ी से प्राप्त राशि में से 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। वहीं बाकी की रकम गिरोह के अन्य सदस्यों को दी जाती थी। एसएचओ ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ जारी है तथा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana