छत पर चढ़कर फायरिंग करने वाला निकला कोरोना संक्रमित

6/11/2020 2:05:34 PM

फरीदाबाद (सूरजमल): गांव छांयसा में दो जून को छत पर चढ़कर गोली चलाने के आरोप में जेल बंद आरोपित कोरोना संक्रमित पाया गया है। जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल भेज दिया है। संक्रमित को लेकर जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।

गांव छांयसा में दो जून को एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होने के कारण छत पर चढ़ कर दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर करीब 25 राउंड हवा में गोलियां चलाई थी। इस युवक को छत पर पकडऩे के लिए थाना छांयसा और सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच की टीम के पुलिसकर्मी जुटे थे। इस घटना में युवक को अदालत ने जेल में भेज दिया। आरोपित की कोरोना जांच की गई, तो वो संक्रमित पाया गया। 

थाना छांयसा प्रभारी बिजेंद्र दहिया ने बताया कि आरोपित को पकडऩे में 10 पुलिसकर्मी थाना और सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच के शामिल थे। इन सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई। कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। आरोपित के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है।

(सरेआम फायरिंग करने लगा सनकी युवक, कड़ी मशक्कत के बाद आया काबू, देखें लाईव कवरेज)

 

Shivam