चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया काबू

9/10/2020 2:22:37 PM

कैंथल : एस.पी. शंशाक कुमार सावन के आदेशानुसार दुपहिया वाहन चुराने वाले अपराधियों पर लगाम कसते हुए कलायत पुलिस द्वारा दोपहर के समय गश्त व नाकाबंदी दौरान एक शातिर आरोपी को उस समय काबू कर लिया गया, जब वह एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बेचने की नीयत से घूम रहा था। व्यापक जांच के दौरान आरोपी के मकान से 2 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। आरोपी 9 सिंतबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर जयवीर की अगुवाई में हैडकांस्टबल नरेश कुमार की टीम दोपहर के समय गश्त व नाकाबंदी दौरान कलायत-मटौर सड़क पुल नीचे मौजूद थी। पुलिस द्वारा मटौर की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे संदिग्ध  सुरेश निवासी भाणा को रुकवा कर पूछताछ की गई तो यह मोटरसाइकिल उसने करीब एक माह पूर्व पुंडरी पंजाब नैशनल बैंक के सामने से चुराई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पी.एन.बी. पूंडरी में कार्यरत कृष्ण कुमार निवासी नैना की उपरोक्त बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था, जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है।  

Manisha rana