स्क्रैप के व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, छीनी गई अल्टो कार व नकदी भी बरामद

2/12/2021 8:19:21 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : स्क्रैप व्यापारी के साथ लाठी, डंडो से मारपीट कर 20 लाख रुपए व आल्टो गाड़ी छीनकर ले जाने के मामले में सीआईए टीम ने चन्द घण्टों में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ राजबीर निवासी बिरही कंला, अक्षय निवासी शेरपुर, देवेश व योगेश निवासी मोतलां कंला, निखिल निवासी दडोली, प्रविन निवासी दड़ोली के रुप में हुई है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लुट के दौरान छिनी गई आल्टो कार भी बरामद कर ली गई है।

दरअसल अशोक निवासी शामदो अपने मामा सुरज निवासी नन्दकरण माजरा जिला कैथल के साथ स्क्रैप का काम करता है। 9 फरवरी को वह अपने मामा सुरजप्रकाश व सुभाष, पवन व बन्टी के साथ अपनी आल्टो गाडी में बैठकर स्क्रैप खरीदने के लिए राजबीर उर्फ रविन्द्र दलाल के पास भिवानी आए थे। राजबीर उन्हें गोकलगढ अण्डरपास के पास ले गया। कुछ दूरी पर ही खड़े रविन्द्र के 5-6 लोगों ने उनके साथ लाठी डंडो से मार पिटाई शुरु कर दी तथा उनकी गाडी व गाड़ी में रखे 20 लाख रुपए छीनकर भाग गए थे।

शिकायत मिलने पर थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। जांच मे सीआईए टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाकार चन्द घण्टों में ही मामले में सलिंप्त आरोपियों को गिरफतार कर लिया। इसे लेकर डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि आरोपियों से छिनी गई नगदी के बारे पूछताछ की जा रही है। छिनी गई नगदी की बरामदगी व साथी आरोपी के बारे में पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। छिनी गई बकाया नगदी भी जल्द ही बरामद कर ली जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana