करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी काबू, बोला- साथी के साथ मिलकर किया था फ्रॉड

6/18/2022 12:16:21 PM

करनाल : करनाल जिले में पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बैंक में शाखा प्रबंधक था। उसने सहकर्मी के साथ मिलकर बैंक के साथ 2 करोड़ 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। 

जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर दीपक यादव ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 2019 से वर्ष 2022 अप्रैल तक तत्कालीन शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार पुत्र रतनलाल निवासी टयौंठा जिला कैथल और सहायक शाखा प्रबंधक वैशाली चौहान पुत्री इंद्र कांत निवासी दिल्ली समेत अन्य आरोपियों ने मिली भगत करके बैंक के खाताधारकों के खातों की लिमिट बढ़ा कर उन पर लोन पास करके करोड़ों रुपए हड़प लिए।

वहीं शिकायत के बाद इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने 16 जून को आरोपी कृष्ण कुमार काबू  किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तत्कालीन सहायक बैंक प्रबंधक वैशाली चौहान के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का आदी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana