Faridabad में करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, स्टॉक मार्केट के नाम करते थे Fraud
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:04 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को साइबर सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे और उनके पैसों को अलग-अलग खातों में डलवाते थे। पीड़ितों द्वारा शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया है।
एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि यह सभी आरोपी राजस्थान व गुजरात के रहने वाले हैं। सभी ने स्टॉक मार्केट के जरिए करीब तीन लोगों से एक करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की है। इस मामले में अभी पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, अन्य की जांच जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ठगी की रकम को रिकवर किया जाएगा। वहीं अशोक वर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि वह स्टॉक मार्केट के जरिए ठगों का शिकार ना बने और सोच समझकर ही अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)