स्पा सेंटर पर दबिश के बाद भागा आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 01:02 PM (IST)

यमुनानगर: करीब तीन माह पहले स्पा सेंटर पर देह व्यापार का खुलासा होने के बाद से रूस भाग गए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। जैसे ही वह वापस लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद यमुनानगर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। आरोपी को अदालत में पेश का उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 

थाना सेक्टर-17 पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर 2024 को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्पा सेंटर पर दबिश दी थी। जहां पर देह व्यापार का खुलासा हुआ था। सेंटर में काम कर रही युवतियों ने मालिक और वहां पर रहने वाले दो युवकों पर जबरन देह व्यापार कराने के आरोप लगाए थे। दबिश के दौरान एक युवक विपिन कुमार खिड़की से कूदकर भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि विपिन वीजा बनवाकर रूस चला गया। 


इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करा दिया था। आरोपी मंगलवार को भारत लौटा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उनकी सूचना पर यमुनानगर पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट पहुंची और आरोपी विपिन निवासी थाना छप्पर को अपनी कस्टडी में ले लिया और उसके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त कर लिए। एसएचओ थाना सेक्टर-17 रजत शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। एयरपोर्ट पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static