ट्रक चोरी करने वाले तीन आरोपी काबू, रुपए की जरूरत के चलते किया काम

1/10/2020 1:47:08 PM

कैथल (सुखविंद्र) : थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा ट्रक चोरी के मामले में तीनों आरोपी काबू कर लिए गया। चोरीशुदा ट्रक पहले ही पुलिस द्वारा खनौरी पंजाब से बरामद किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से ट्रक का जैक व रॉड बेचकर प्राप्त की गई 600 रुपए नकदी भी बरामद कर ली गई तथा पुलिस द्वारा आगामी जांच की जा रही है। 

अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी अमित कुमार की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले अनुसार अज्ञात व्यक्ति 3 जनवरी की रात उसका ट्रक चुरा ले गए। आरोपियों द्वारा ट्रक ले जाते समय संगतपुरा के पास टोल पर्ची भी कटवानी पाई गई, जिनकी संगतपुरा टोल से सी.सी.टी.वी. फुटेज प्राप्त की गई। इस दौरान खनौरी पंजाब में चोरीशुदा ट्रक को बेचने की नीयत से घूम रहे आरोपी पुलिस को देखकर पकड़े जाने के भय से ट्रक छोड़कर फरार हो गए तथा पुलिस द्वारा ट्रक कब्जे में लिया जा चुका है। 

मामले की जांच हवलदार विनोद कुमार द्वारा करते हुए आरोपी अमरजीत व राजकुमार दोनों निवासी थेह नेवल तथा आरोपी शीशपाल निवासी जसवंती को काबू कर लिया गया। तीनों आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान कबूला गया कि पैसे की जरूरत के चलते उनके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया ट्रक ले जाते समय रास्ते में चोरीशुदा ट्रक से एक जैक व रॉड एक अन्य राहगीर ट्रक चालक को एक हजार रुपए में बेच दिया था। आरोपियों के कब्जे से 600 रुपए बरामद कर लिए गए, जबकि शेष 400 रुपए वे खर्च कर चुके थे। आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Isha