Achievement: हरियाणा के इन तीन जवानों को मिला गैलेंट्री अवॉर्ड, दिल्ली में रक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 05:38 PM (IST)

डेस्क टीम : इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल देश के 11 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है। इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के 3 कोस्ट गार्ड भी शामिल हैं। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झज्जर के ऋषि डागर, गुरुग्राम के मोहित और हिसार के सुमित को अवॉर्ड दिया है। तीनों जवानों ने पिछले साल आई बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी। इस मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल भी मौजूद रहे। 

गुरुग्राम जिले के सोहना के रहने वाले मोहित यादव ने 2022 में पोरबंदर के समुद्र में एमपी ग्लोबल किंग नामक एक निजी मर्चेंट जहाज से 22 लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई थी। वहीं झज्जर के छपार निवासी ऋषि डागर 11 फरवरी 2013 को कोस्ट गार्ड के रूप में तैनात हुए थे। एयर क्रू ड्राइवर यानी हवाई गोताखोर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले ऋषि डागर ने अब तक 150 लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static