साहब! टूटी सड़क और अतिक्रमण में आता है मेन रोड का ट्रैफिक, सेक्टर की हालत हो रही है खराब

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 07:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साहब! हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क की हालत खस्ता हो गई है। इसके साथ ही सड़क पर सब स्टेशन से लेकर फायर स्टेशन के पास तक अतिक्रमण काफी अधिक है। ऐसे में लोग गड्ढों और जाम की स्थिति से बचने के लिए सेक्टर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और यहां अपने वाहनों को तेज गति से दौड़ाते हैं। इसके कारण यहां न केवल हादसा होने का डर बना रहता है बल्कि सेक्टर में भी जाम की स्थिति बनी रहती है। अपनी इन समस्याओं को लेकर सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए ने एसीपी ट्रैफिक जय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, एसीपी ट्रैफिक जयसिंह आरडब्ल्यूए के अनुरोध पर उनके सेक्टर और आसपास क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने के कारणों को जानने और उसके समाधान के लिए लोगों के सुझाव जानने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से बात की और सेक्टर का दौरा किया। 

 

यहां आरडब्ल्यूए ने उन्हें बताया कि सबसे अधिक दिक्कत बीकानेर चौक के पास होती है। यहां खराब सड़क के कारण लोग सेक्टर में प्रवेश कर जाते हैं। वहीं, गेट नंबर 5 के सामने लगने वाली सब्जी मंडी के कारण भी यहां जाम की स्थिति रहती है। लोग सीधे रोड पर जाने की बजाय सेक्टर के अंदर से अपने वाहनों को लेकर जाते हैं। 

 

उन्होंने एसीपी को बताया कि वर्ष 2022 में एमसीजी द्वारा हटाई गई फेंसिंग के कारण सेक्टर में स्नैचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि बाइक सवार कहीं से भी सर्विस रोड में घुसकर स्नैचिंग के बाद मुख्य सड़क पर शीघ्रता से निकल जाते हैं। वहीं, एसीपी ने भी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 10ए के अध्यक्ष अमित कुमार यादव, महासचिव रेणु गोयल तथा संयुक्त सचिव एचसी दहिया उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static