125 आबकारी व कराधान अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

5/29/2018 12:21:22 PM

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आबकारी एवं कराधान विभाग के 125 अधिकारियों, जिन्होंने बार-बार पत्र और चेतावनियों के बावजूद विभाग के साथ अपने सम्पत्ति विवरण दर्ज नहीं करवाया है। उनके खिलाफ कड़ी दंड अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रत्येक मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। गड़बड़ करने वाले अधिकारियों में विभाग के आबकारी एवं कराधान अधिकारी, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, उप-आबकारी एवं कराधान कमिश्नर (एक्स) और उप-आबकारी एवं कराधान कमिश्नर (निरीक्षण) शामिल हैं।

Rakhi Yadav