कार्रवाई: ड्राई-डे पर शराब बेचते गांव चंदाना व प्यौदा के ठेके सील

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 12:44 PM (IST)

कैथल: . डॉ. दिनेश काजल ने उन्हें 7  दिन के लिए सील कर दिया है। ए.ई.टी.ओ. दिनेश काजल ने बताया कि डी.ई.टी.सी. सीमा बिड़लान के निर्देश अनुसार विभाग की तरफ से सुबह 6 बजे ही ड्राई-डे को लेकर अलग-अलग तीन टीमों को फील्ड में उतार दिया गया था।

 एक दिन पहले सभी शराब कारोबारियों को ठेके बंद करने बारे नोटिस दिए गए थे। देर शाम को गांव प्यौदा व चंदाना में टीम गश्त कर रही थी। नियमों की अवमानना करने पर दोनों ठेकों को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही मालिकों को नोटिस दिए गए हैं।

इस मामले में एक्साइज विभाग के ए.ई.टी.ओ. डॉ. दिनेश काजल ने बताया कि 2 अक्तूबर को सरकार द्वारा ड्राई-डे घोषित किया हुआ है, इसीलिए इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी होती है। अगर कोई भी ठेकेदार इसकी अवहेलना करता है तो विभाग द्वारा उसका लाइसैंस एक हफ्ते के लिए अस्थायी तौर पर रद्द करने का प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static