कार्रवाई: गांव में लगी मिली कच्ची शराब की भट्ठियां, छापा मारने गई पुलिस पर हमला

5/2/2020 3:48:54 AM

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा के जिले हिसार के गांव पीरावाली में लॉकडाउन के दौरान कच्ची शराब बनाने की भट्टियों के लगे होने की सूचना पुलिस को मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस छापामार कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन यहां पुलिस पर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस को काफी नुकसान के साथ तीन-चार कर्मियों को चोट लगी है। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है व 70-80 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें 7 लोग नामजद किए हैं।



सदर थाना प्रभारी व आईपीएस अधिकारी विक्रांत भूषण ने बताया कि उक्त मामले में छापेमारी के दौरान बरामद 25 से 30 हजार लीटर लाहण को नष्ट किया गया है। छापे के दौरान काफी लोग एकत्रित हुए जिसमें कुछ लोगों ने मौके पर गाली गलौच किया और कुछ लोगों ने पत्थर बरसाए, जिसमें पुलिस टीम की गाड़ी के शीशे टूट गए। इस मामले में 70-80 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें 7 लोगों को नामजद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विक्रांत भूषण ने बताया कि सरपंचों से कहा गया कि अन्य जो भी आरोपी हैं, उनके पुलिस के सामने पेश करें।  

Shivam