कृषि विभाग की पराली जलाने वाले 16 किसानों पर कार्रवाई, 40 हजार के काटे चालान

11/1/2022 7:34:31 PM

पलवल(दिनेश): कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने को लेकर 16 किसानों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान 40 हजार रुपए के चालान काटे गए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग द्वारा एक मुहिम शुरू की गई। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।

उन्होंने बताया कि हर साल द्वारा पराली जलाने की सूचना विभाग को भेजी गई, जिनमें से 16 स्थानों पर पराली जलाने की सूचना सही पाई गई। जिसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। डॉ.पवन शर्मा ने बताया कि पिछले कई माह से किसानों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से व गांव-गांव मोबाइल वैन चलाकर भी किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे है। जो भी किसान नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma