बिल्डर्स के बड़े खेल पर कार्रवाई: 7 फ्लैट्स को कर दिया था व्यावसायिक दुकानों में तबदील, मामला दर्ज

6/14/2020 8:37:26 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : सोनीपत के सैक्टर-58 में प्राइवेट विल्डर्स ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बड़ा खेल खेला। इस मामले में कई बार शिकायतों के बाद आखिरकार कार्रवाई हो गई। टाऊन प्लानिंग विभाग की सिफारिश पर पुलिस ने सोनीपत के सैक्टर-58 में टस्कन सिटी में बनी सैंचुरी टाऊनशिप, गेटवे रिबलटर्स सहित 36 पर मामला दर्ज कर लिया है। जिला योजनाकार ने शिकायत पुलिस अधीक्षक को भेजी थी। अब एस.पी. के आदेश पर थाना कुंडली में हरियाणा डिवैल्पमैंट एंड रैगुलेशन ऑफ अर्बन एक्ट-1975 तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

डी.टी.पी. सोनीपत अरविंद्र ढुल ने पुलिस अधीक्षक को भेजी गई शिकायत में बताया कि सैक्टर-58 में स्थित टस्कन सिटी के तहत 2 बिल्डर्स द्वारा बरसाई गई कॉलोनियों में अवैध रुप से पोजैशन दिए गए है। साथ ही यहां पर 7 फ्लैट्स को अवैध रुप से व्यावसायिक दुकानों में तबदील कर मोटा खेल खेला गया। शिकायत में बताया गया कि यह सब हरियाणा अर्बन एक्ट के नियमों की अवहेलना करते हुए बिना प्रमाण पत्र के लगभग सभी फ्लैट हैंडओवर कर दिए थे। यहां कॉलोनाइजर्स व रैजीडंट्स को टाऊन प्लानिंग निदेशक की ओर से कारण बताओ नोटिस भी भेजे गए थे जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई।    

Edited By

Manisha rana