फर्जी होलोग्राम के प्रयोग की शिकायत पर कार्रवाई, शराब की फैक्टरी सील, लाइसैंस सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 10:24 AM (IST)

झज्जर : प्रशासन द्वारा कस्बा बेरी स्थित ए.डी.एस. शराब फैक्टरी का लाइसैंस सस्पैंड किया गया है। विभिन्न जिलों से प्राप्त अनियमितताओं व होलोग्राम आदि की शिकायतों के चलते हैं आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा द्वारा यह कार्रवाई की गई है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा के आदेशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन द्वारा फैक्टरी में शराब का उत्पादन बंद करवाकर फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है। चालान पोर्टल से भी फैक्टरी का नाम फिलहाल हटा दिया गया है। फैक्टरी का कोई भी प्रतिनिधि अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

इस संबंध में जब डी.ई.टी.सी. एन. कौशिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आबकारी एवं कराधान आयुक्त द्वारा फैक्टरी का लाइसैंस अंडर इंक्वारी सस्पैंड किया गया है। फिलहाल शराब सप्लाई, उत्पादन भी बंद करवा दिया गया है। आबकारी एवं काराधान आयुक्त के निर्देश पर ही झज्जर जिला प्रशासन ने फैक्टरी को सील किया है। बताया जाता है कि शराब की अवैध सप्लाई करने के साथ-साथ फर्जी रूप से होलोग्राम के प्रयोग करने का भी आरोप लगा है। फैक्टरी को सील करने की पुष्टि जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी नरेन्द्र कौशिक ने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static