सरकारी अस्पतालों की लापरवाहियों पर विज का कड़ा एक्शन, जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश

6/7/2018 12:05:02 PM

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक ही दिन में तीन अस्पतालों में लापरवाही के बड़े मामले सामने आने पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। विज का कहना कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रोहतक पीजीआई में ऑपरेशन थियेटर में एक डॉक्टर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को लात मारने का मामला सामने अाया। छात्रा को लात मारने के बाद डाॅक्टर ने उसे धमकी दी कि जो करना है वो कर ले। इस बात का जब छात्रा ने विरोध किया तो प्रबंधन पर मामले को दबाने का भी अारोप भी लगाया गया है। वहीं दूसरा मामला   भिवानी के नागरिक अस्पताल का है, जहां से लापता मरीज का एक हफ्ते बाद सड़ी गली हालत में सीएमओ अॉफिस के पास शव बरामद किया गया। लापरवाही का तीसरा मामला नूहं का है, जहां दवाईयों को आग के हवाले कर दिया गया। इन सभी मामलों पर अनिल विज ने डीजी हेल्थ से बात करके रिपोर्ट तलब कर ली है। विज ने कहा कि इन मामलों में जांच के आदेश देते हुए जानकारियां मंगवाई गई हैं। अधिकारी इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। 
 

Nisha Bhardwaj