विज की शिकायतों पर शुरू हुआ Action, डीसी की हैफेड के मैनेजर को चार्जशीट करने की सिफारिश
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:30 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज की ओर से उनकी शिकायतों पर एक्शन नहीं लिए जाने संबंधी बयान दिए जाने के बाद सरकार के साथ ही अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। अंबाला के डीसी पार्थ गुप्ता के ट्रांसफर के बाद अब सिरसा के डीसी ने भी विज की शिकायत पर एक्शन लिया है।
करीब दो महीने पहले सिरसा में हुई शिकायत निवारण समिति की बैठक में भाजपा नेता एवं हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार ने अनिल विज से शिकायत की थी कि डबवाली में धान की खरीद हो रही है, जिस पर हैफेड मैनेजर मुकेश कुमार आढ़तियों से 130 रुपए की मांग कर रहा है, जबकि आढ़ती का कहना है कि उसे 48 रूपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है। इस पर विज ने नाराज होकर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
दो माह तक शांत रहा मामला
विज के आदेश दिए जाने के बाद करीब दो माह बाद तक यह मामला शांत रहा। जब अनिल विज दोबारा शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल होने वाले थे, तब भी मामला शांत रहा, लेकिन जैसे की विज ने सरकार को लेकर अपना रुख कड़ा किया और शिकायत निवारण समिति की बैठक में जाने से इंकार कर दिया तो तुरंत उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई और सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा ने इस मामले में एक्शन लिया।
सस्पेंड करने के साथ सिरसा से हटाने को भी कहा
डीसी शांतनु शर्मा ने चेयरमैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर हैफेड के प्रबंधक निदेशक को हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को चार्जशीट करने के साथ-साथ निलंबित करने को भी लिखा है। पत्र में उन्होंने मैनेजर को तुरंत प्रभाव से सिरसा से स्थानांतरित किए जाने की बात भी लिखी है। हालांकि डीसी की ओर से यह पत्र 29 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। अब देखना यह है कि प्रबंधक निदेशक इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते हैं।
आढ़ती ने की थी चेयरमैन से शिकायत
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि डबवाली में धान की खरीद का कार्य किया जा रहा है। किसान मंडी में अपना धान लेकर आ रहे हैं। धान की खरीद को लेकर मैनेजर मुकेश कुमार अपनी मर्जी चला रहा था। मैनेजर आढ़तियों से 130 रुपए पैसा मांगता है, जबकि आढ़ती ने कहा कि प्रति क्विंटल 48 रुपए की आढ़त मिलती है। आढ़तियों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की। आढ़ती ने उनके पास आकर सारी बात बताई और कहां कि मैनेजर मुकेश कुमार गलत तरीके से पैसों की मांग कर रहा है। ऐसे में मंत्री अनिल विज के सामने सिरसा में चेयरमैन ने आढ़तियों की शिकायत उन्हें दी।