कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बता कर पुलिस ने पीटा, ASI गिरफ्तार, कुल 8 कर्मियों पर हुई कार्रवाई

11/30/2019 6:36:13 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में एक बार फिर हरियाणा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। केजीपी हाईवे पर बनी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बताकर उसके साथ मारपीट की।

मारपीट से बुरी तरह जख्मी ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो हवलदार और दो सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ चौकी में तैनात 3 होमगार्डों की सेवा समाप्त करने की रिकमेंडेशन भेजी गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पीड़ित कश्मीरी ड्राइवर एचएमटी कंपनी का माल लोड करके केजीपी हाईवे से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए उसे रोक लिया और फिर कागजात पूरे न होने पर उसका चालान भी कर दिया। मगर इस दौरान पुलिसकर्मी और कश्मीरी ड्राइवर के बीच कहासुनी हुई तो पुलिसकर्मियों ने कश्मीरी ड्राइवर के साथ मारपीट की। फिलहाल कश्मीरी ड्राइवर के कोर्ट में जज के सामने बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं।

Shivam