झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों पर होगी कडी कार्रवाई

11/8/2017 1:06:50 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड): झुठे मुकदमे दर्ज कराने वालों को अब जेल जाना पड सकता है क्यों​कि जिला पुलिस ने इसके खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं। झूठे मुकदमे दर्ज होने पुलिस का समय खराब होता है और संगीन अपराधों की कार्रवाई में भी देरी होती है।



जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन का दावा है कि, कुछ लोग रंजिशन ही किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा देते हैं। पुलिस जब उसकी जांच करती है तो मामला झूठा पाया जाता है, जिसमें पुलिस का काफी समय बर्बाद हो जाता है। इस तरह से पुलिस प्रशासन के समय बर्बाद होने से पुलिस को संगीन अपराधों की कार्रवाई में देरी होने के आसार बढ जाते हैं।उन्होंने कहा कि, ऐसा करने वालों खिलाफ जिला पुलिस ने अभियान छेड दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

बता दें कि, जिला पुलिस ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि झज्जर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 21 मामले पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं। झजजर पुलिस अब भी झूठे मामलों केा लगातार जांच कर रही है।