पेयजल से गाड़ी धोने वालों पर होगी कार्रवाई, इस जिले में दिए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:59 PM (IST)

पानीपत : हरियाणा में पानी की कमी को देखते हुए सरकार कड़े इंतजाम अपना रही है। जिसको लेकर अब पानीपत प्रशासन भी एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। पानीपत नगर निगम कमिश्नर डॉ. पंकज कुमार ने SE, XEN, ME और सभी JE को सख्त हिदायत दी है। उन्होनें निर्देश दिए हैं कि पीने योग्य पानी बहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाए जाएं।
उन्होनें कहा कि जो लोग घरों के बाहर गाड़ियां खड़ी करके धोते हुए पाए जाते हैं या फिर साफ पानी का छिड़काव करते हैं तो उन पर नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा के तहत कार्रवाई की जाए। कमिश्नर ने पत्र जारी करते हुए कहा कि पानीपत अब ग्रीन जोन में आ गया है। अब सबसे ज्यादा ऐसे लोगों की तलाश करनी है, जो परों के बाहर कारें खड़ी करके पाइप से धोते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)