सोलर वाटर पंप को बेचा या घर में इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई

6/10/2022 11:08:58 AM

सोनीपत : ए.डी.सी. एवं मुख्य परियोजना अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से किसानों को खेतों में सिंचाई करने हेतु सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसका मकसद सिंचाई की लागत को कम करने के साथ-साथ बिजली की खपत में कमी लाना और डीजल पंप सैटों से होने वाले प्रदूषण से वातावरण को दूषित होने से बचाना भी है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभाग के पास किसानों द्वारा इन पंपों को उखाड़ कर किसी अन्य व्यक्ति को बेचने या दूसरी जगह प्रयोग करने की शिकायतें आ रही हैं । जो कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना हो रही है और सोलर पंपसैट का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन पंपसैटों को विभाग द्वारा स्थापित किए गए स्थान के अलावा किसी भी अन्य स्थान पर स्थापित नहीं करवाया जा सकता और न ही इन्हें उखाड़ कर अपने घर में प्रयोग किया जा सकता। ऐसा करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Content Writer

Isha