काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई : बराला

7/27/2018 10:49:46 AM

पंचकूला(धरणी): हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगतार विधायकों और कार्यकर्ताओं की तरफ से यह बात उठाई जाती रही है कि अफसरशाही हावी है और सुनवाई नहीं की जाती। अब हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने खुद मान लिया है कि कुछ जगह अधिकारी व कर्मचारियों के पार्ट पर ढिलाई रहती है। बराला ने कहा जिन अधिकारियों ने जनता के हित में जो हम या सरकार चाहती है उन कामों को लेकर रोड़ा अटकाया है तो पहले भी परिणाम भुगतने पड़े हैं फिर परिणाम भुगतने होंगे। 

वहीं, हुड्डा के टिकटों को लेकर दिए गए बयान पर बराला ने कहा की हुड्डा को स्पष्ट करना चाहिए की कौन लोग टिकट की खरीद करते हैं और कौन बेचते हैं। कै. अभिमन्यु के बहष्हिकार के सवाल पर बराला ने कहा कि व्यक्ति विशेष के द्वारा इस तरह के ऐलान को ठीक नहीं समझा जा सकता। बराला ने कहा अब खाप पंचायतें भी अभिमन्यु के पक्ष में आकर साथ देने लगी है। मोरनी रेप मामले पर बराला ने कहा कि ऐसी घटना सभ्य समाज में नहीं हो सकती स्वीकार। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई भी हो नहीं बख्शा जाएगा। 
 


 
 


 

Rakhi Yadav