आदमपुर उपचुनाव: आज से भरे जाएंगे नामांकन, प्रत्याशियों को मिलेगा 6 दिन का मौका

10/7/2022 9:40:09 AM

हिसार: आदमपुर  उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। 14 अक्तूबर तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 6 दिन का मौका मिलेगा। उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों का एलान होने से पहले ही डिजिटल वार शुरू हो गया है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी की आईटी सेल सक्रिय हो चुकी हैं। एक-दूसरे पर फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, मैसेंजर के जरिये हमले बोल रहे हैं। 

आदमपुर निर्वाचन अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। शनिवार व रविवार के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन के समय नियमों का पालन कराया जाएगा। आदमपुर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश, लिपिक शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं।  

Content Writer

Isha