कम्पार्टमेंट वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में लगाई जाएंगी अतिरिक्त कक्षाएं : शर्मा

5/27/2018 10:42:41 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा है कि बोर्ड की परीक्षाओं में जिन विद्यार्योंथियों की कंपार्टमेंट आई है उनके लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। जिन विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंट क्लीयर करने के लिए 2 चांस ले लिए हैं उनको एक मर्सी चांस दिया जाएगा। 

उन्होंने 134-क के बारे में कहा कि जो भी स्कूल इसके नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधर रहा है तथा नामी-गिरामी डी.पी.एस. जैसी संस्थाओं के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं।

Deepak Paul