करनाल नगर निगम चुनाव के लिए एडहॉक कमेटी की हुई बैठक, देखें आरक्षित वार्डों की लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 04:16 PM (IST)

करनाल : नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक शनिवार को करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीसी उत्तम सिंह ने की। 

बैठक के दौरान एडहॉक कमेटी के सदस्य, निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा व एडीसी यश जालुका भी मौजूद रहे। एडहॉक कमेटी व मीडिया की मौजूदगी में नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित किए जाने के लिए ड्रॉ निकाला गया।

ये वार्ड किए गए आरक्षित 

एससी वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 6 और वार्ड- 14 आरक्षित

एससी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड-1 आरक्षित

बीसी-ए वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 7 आरक्षित

बीसी-ए वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 2 आरक्षित

बीसी-बी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 17 आरक्षित

महिला सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 9,10,15 और 16 आरक्षित

पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई प्रक्रिया- डीसी

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव से संबंधित गतिविधियों को संपन्न करवाना है। बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में ड्रॉ निकलवाया गया। 

इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। इसके साथ-साथ मीडियाकर्मियों ने भी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की। इस दौरान सीटीएम मोनिका, पूर्व मेयर रेनु बाला गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर नवीन, पूर्व पार्षद वीर विक्रम, पूर्व पार्षद रजनी परोचा, पूर्व पार्षद युद्धवीर, विनय पोसवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static