कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन सजग, उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

6/21/2021 1:48:23 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोई कोताही और लापरवाहीं नहीं बरती जाएगी।  इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी समय-समय पर मैडिकल स्टॉफ की बैठकें ले रहे है, वहीं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्दश दिए जाने के साथ-साथ कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत अवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है।

इसी कड़ी में सोमवार को जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया नागरिक अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। पूनिया ने बताया कि उच्च लेवल पर यह बता दिया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर सम्भावित है। इसी के चलते आज उन्होंने यहां नागरिक अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया था। उन्होंने मैडिकल इन्फ्रासटैक्चर के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ मेन पॉवर को कैसे रेंडअप किया जाए। इस बारे में मैडिकल स्टॉफ से पूरा ब्यौरा लिया है। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत मैडिकल स्टॉफ का भी हौसला बढ़ाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana