कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, घर-घर जरूरी सामान पहुंचाने के लिए बनाया कंट्रोल रूम

5/17/2020 5:15:31 PM

टाेहाना (सुशील): शहर के हरपाल चौक में एक विवाहिता के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग दस टीमों ने कॉलोनियों का सर्वे किया। नगर परिषद कार्यालय में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को जरूरी सामान पहुंचाने को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है, जिसका इंचार्ज डाॅ कुणाल वर्मा को बनाया गया है।

नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को आरोग्य सेतू एप्प डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा 8553756000 नंबर जारी कर दिया गया है। जिसमें लेागों ने फोन करके सामान मंगवाया है।

कंट्रोल रूम इंचार्ज के अनुसार 20 से 25 लोगों ने सामान मंगवाया है। जिसमें कोरोना पाॅजटिव केस के परिवार द्वारा दूध व सब्जी मंगवाई गई थी, जिसे भिजवा दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन को सील कर कर्मचारियाें को तैनात कर दिया है। ताकि लोगों को घर से बाहर आने से रोका जा सके।

इंचार्ज डाॅ कुणाल वर्मा ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद नगर परिषद कार्यालय में कंटेनमेंट जोन के लोगों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां दवायां भी रखवाई गई है। ताकि जरूरत पड़ने पर भेजी जा सकें। वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 8553756000 नंबर जारी कर दिया गया है।

Edited By

vinod kumar