कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट, SDM ने दिए कंटेनमेंट जॉन बनाने के निर्देश

5/9/2021 5:05:34 PM

रादौर (कुलदीप सैनी): कोरोना की दूसरी लहर न केवल बड़े शहरों बल्कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी नजर बनाए हुए है। रविवार को एसडीएम रादौर सुरेन्द्रपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव बकाना का दौरा किया और इस गांव में लगातर बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर यहाँ कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आज गांव में सभी लोगो की कोरोना जांच हेतु सेम्पलिंग की गई। 

इस बारे जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया की गांव बकाना में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे है उसको लेकर गांव में लोगों से घरो से बाहर न निकलने और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने बारे विचार किया गया। उन्होंने कहा की लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बेवजह घरो से बाहर निकल रहे है जिस कारण कोरोना तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगो को सचेत करते हुए कहा की अगर ऐसे ही लापरवाही जारी रही, तो हालात खराब हो सकते है। इसलिए हमे कोविड नियमो की पालना के साथ सैम्पलिंग व वैक्सीन जरूर लेने के लिए जरूर आगे आना चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha