खसरा और रूबेला से निपटने को तैयार प्रशासन, 4 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

3/30/2018 4:56:22 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम में खसरा और रूबेला से निपटने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। शुरुआती दौर में जिला प्रशासन ने सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब चार लाख तीन हजार आठ सौ पच्चास बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की माने तो खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है।  जो अप्रैल के आखिरि सप्ताह में शुरु होकर तीन सप्ताह तक चलेगा। 

इस अभियान के तहत 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। गुरुग्राम मे इस अभियान के तहत 4 लाख 3 हजार 885 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों के टीकाकरण के लिए 300 टीमों को तैयार किया गया है। जिला में 494 सरकारी विद्यालय, 1108 निजी विद्यालय, 168 क्रेच तथा 1029 आंगनबाड़ी सेंटर है जहां पर तैयारियां चल रही हैं। हालाकि रूबेला और खसरा की खिलाफ शुरु हुई ये लड़ाई कितनी सफल होती है ये देखने वाली बात होगी। 

Deepak