त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन हुआ सजग, दुकानदारों के किए जाएंगे कोरोना टेस्ट

11/5/2020 4:19:22 PM

बल्लभगढ़ (अनिल राठी) : त्योहारी सीजन को देखते हुए बल्लभगढ़ प्रशासन सजग हो गया है। जहां प्रशासन ने फैसला किया कि सभी दुकानदारों का कोरोना टैस्ट करने के लिए आगामी दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही जो दुकानों पर कर्मचारी काम करते है उनके भी टेस्ट होंगे और दुकानदार अपने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को दुकान पर लगाएंगे।

आपको बता दें कि एसडीएम अपराजिता और एसएमओ डॉक्टर मानसिंह ने दुकानदारों से सलाह कर फैसला लिया है कि सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, ताकि त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सके। इस संबंध में बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि दुकानदारों से भी इस मामले में बात हुई है और इसको लेकर बाजार में और चावला कॉलोनी में आगामी दो दिनों तक कोविड-19 की जांच की जाएगी। जिसमें सभी दुकानदार और उनके यहां काम करने वालों के टेस्ट किए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।

Manisha rana