सरकार के साथ प्रशासन के भी छूटे पसीने, बैठक के बाद भी किसान संगठनों ने अपना रुख रखा कायम

1/21/2021 7:08:37 PM

रोहतक (दीपक): सरकार से बेनतीजा रही किसानों की बातचीत के बाद अब प्रशासन के पसीने छूटने लगे हैं। किसानों को मनाने के लिए दो दिनों से बैठक कर रहे हैं। किसान संगठनों ने सीधा ऐलान कर दिया है कि भाजपा का कोई भी नेता झंडा नही फहराएगा। हरियाणा में जजपा -भाजपा के नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि किसानों का कहना है कि जजपा-भाजपा के किसी नेता को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं करने दिया जाएगा, जिले का कोई बड़ा अधिकारी या चपरासी अगर ध्वजारोहण करेगा तो उसका सम्मान करेंगे। 

रोहतक में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेनी है। इसी संबंध में जिला प्रशासन व किसान नेताओं के बीच वीरवार को रोहतक में बैठक हुई और प्रशासन ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने यह ऐलान कर दिया कि जेपी दलाल किसान आंदोलन के चलते किसानों के विरोध में बयान देते रहे, ऐसे में अकेले जेपी दलाल का ही नहीं जजपा व भाजपा के सभी नेताओं का विरोध गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा। अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी झंडा फहराता है तो उसका स्वागत करेंगे।

vinod kumar