गोल्ड मेडलिस्ट शाह हुसैन को डीसी ने किया सम्मानित, इस जिले का "ब्रांड एंबेसडर" बनाया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:04 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 88 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले गांव जहटाना (खंड पुन्हाना) के युवा वेटलिफ्टर शाह हुसैन का जिला प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया। उपायुक्त अखिल पिलानी और एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने अपने कार्यालय में शाह हुसैन का स्वागत किया और उन्हें खेलो मेवात कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने का पत्र सौंपा।
अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित इस प्रतियोगिता में 40 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। शाह हुसैन ने कुल 267 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और जिले के साथ-साथ देश को भी गौरवान्वित किया। डीसी ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ी, उसके कोच आबिद हुसैन, माता-पिता और गांववासियों को बधाई दी।
डीसी पिलानी ने कहा कि शाह हुसैन ने अपने गांव को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाई है। उम्मीद है कि वह भविष्य में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो मेवात की शुरुआत युवाओं को खेलों में अवसर देने के लिए की गई थी, और आज जिले के ग्रामीण खिलाड़ी बड़ी संख्या में इसमें भाग ले रहे हैं।
अब शाह हुसैन इस कार्यक्रम को प्रमोट करेंगे ताकि युवा खेलों की ओर प्रेरित हों और नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें। वर्तमान में शाह हुसैन 12वीं कक्षा (नॉन-मेडिकल) के छात्र हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता शाह नवाज खान भी राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रह चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)